File Photo
File Photo

Loading

पुणे. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) में जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 5 लाख तक पहुंच रही है, वहीं 5.21 लाख से ज्यादा लोगों ने महामारी को मात दी है। वहीं कोरोना  (Corona) से मरने वालों की संख्या 15 हजार पार कर गई है।

संभाग में अब तक 30 लाख 73 हजार 43 लोगों की टेस्ट की गई है। उनमें से अब तक 5 लाख 49 हजार 440 संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 5 लाख 21 हजार 729 मरीजों ने महामारी को मात दी है। फिलहाल 12 हजार 366 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक 15 हजार 345 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

पुणे जिल सबसे अधिक प्रभावित

महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख पार कर गया है। जिले में आज 648 नए मरीज मिले, जबकि नए से 669 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 52 हजार 232 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 34 हजार 428 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं।

फिलहाल जिले के अस्पतालों में 9277 मरीजों इलाज जारी है। अब तक 8527 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.42 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 94.95 फीसदी रह गया है। पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग में रिकवरी रेट 94.96 व डेथ रेट 2.79 फीसदी दर्ज हुआ है।सोमवार को 874 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 669, सातारा जिले के 0, सोलापुर जिले के 121, सांगली जिले के 50 और कोल्हापुर जिले के 34 मरीज शामिल हैं।

24 घंटे के भीतर 850 नए मरीज मिले

गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 850 नए मरीज मिले हैं। अकेले पुणे जिले के 648 मरीजों के अलावा सातारा में 55, सोलापुर में 111, सांगली में 16 और कोल्हापुर जिले में 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पुणे के बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिलनेवाले सातारा जिले में दो दिन से कोई नया मरीज नहीं मिला है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 53 हजार 89 हो गया है। इसमें से 50 हजार 174 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1744 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल 1171 मरीजों का इलाज जारी है।