बस स्टॉप चोरी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Loading

पुणे. सोशल मीडिया पर पुणे से जुड़ी एक पोस्ट और फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक पुणे शहर में एक बस स्टॉप चोरी हो गया. पुणे के बी.टी. कवडे रोड पर देवकी पैलेस के पास एक बस स्टॉप के चोरी होने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि बस स्टॉप को ढूंढने वाले को पांच हज़ार रुपए का इनाम देने का पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक प्रशांत म्हस्के ने लगवाया है.  

लोग कर रहे हंसी-मजाक

सोशल मीडिया पर इस पोस्टर की वायरल फोटो reddit यूजर u/Sudhakar ने शेयर किया है.  सुधाकर द्वारा reddit.com पर पोस्ट किया गया यह फ़ोटो धूम मचा रहा है. इस फोटो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. इस घटना पर कई नेताओं ने दुःख जताया है तो कईयों ने नाराजगी जाहिर की है. कई लोगों ने घटना को उल्लेखनीय बताया है. एक नेता ने कहा है कि ये पुणे में क्या हो रहा है? जबकि @joleneann123 यूजर ने यह फोटो ट्वीट किया है. फोटो पोस्ट करते हुए इमोजी और पुणे के बस स्टॉप चोरी होनी की जानकारी दी गई है. सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स बस स्टॉप चोरी होने की बात से हैरान है. जबकि कुछ का कहना है कि एटीएम मशीन चोरी होना सुना था लेकिन कोई बस स्टॉप भी चुरा लेगा… ये नहीं सोचा था! जहां इस मामले को अधिकतर लोगों ने हंसी-मजाक में लिया, वहीं कुछ ने कहा- हो सकता है कि असल में ये चोरी का मामला न होकर सिर्फ एक व्यंग्य हो.