File Photo
File Photo

Loading

पुणे. सीईटी सेल द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के पदवी और पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों के सीईटी परीक्षा का सुधारित टाइम टेबल घोषित किया गया है. इस टाइम टेबल के आधार पर सीईटी परीक्षा आनेवाले 3 अक्टूबर से शुरू होगी. यह जानकारी सीईटी सेल द्वारा दी गई हैं.

नए टाइम टेबल द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग की चार सीईटी परीक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की 8 सीईटी परीक्षा अक्टूबर महीने में होगी. इस परीक्षा के हॉल टिकट डॉउनलोड करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर लिंक भेजी जाएगी. यह सीईटी परीक्षा सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए ली जाएगी. परीक्षा सेंटर की जानकारी, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा का टाइम आदि जानकारी हॉल टिकट पर दी जाएगी. इसके साथ परीक्षा सेंटर के सुरक्षा नियमों की जानकारी भी हॉल टिकट पर दी जाएगी. परीक्षा सेंटर पर देर से आनेवाले छात्रों को एंन्टी नहीं दी जाएगी. यह सीईटी सेल द्वारा स्पष्ट किया गया है. इस बीच एलएलबी (3 साल ) और बीएड/बीएड-ईएलसीटी पाठ्यक्रमों की सीईटी परीक्षा आनेवाले दिनों में घोषित की जाएगी. परीक्षा विषय अधिक जानकारी www.mahacet.org इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

उच्च शिक्षा विभाग : पाठ्यक्रम-सीईटी परीक्षा तारीख

  • एमपीएड- 3 अक्टूबर, फिल्ड टेस्ट- 4 से 7 अक्टूबर
  • एमएड- 3 अक्टूबर
  • बीएड/एमएडसीईटी- 10 अक्टूबर
  • एलएलबी (5 साल)- 11 अक्टूबर
  • बीपीएड- 11 अक्टूबर, फिल्ड टेस्ट- 12 से 16 अक्टूबर
  • बीए/बीएस्सी बीएड इंटिग्रेटेड- 11 अक्टूबर

 तकनीकी शिक्षा विभाग : अभ्यासक्रम- सीईटी परीक्षा तारीख

  • एम-आर्च सीईटी- 3 अक्टूबर
  • एम- एचएमसीटी- 3 अक्टूबर
  • एमसीए- 10 अक्टूबर
  • बी-एचएमसीटी- 10 अक्टूबर