corona

Loading

  • मरीजों का आंकड़ा साढ़े 3 लाख के करीब

पुणे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी बुधवार को पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच रहा है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6699 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3899 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43 हजार 94 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 58 हजार 182 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 75 हजार 987 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 8925 मरीजों की मौत हुई है.

जिले का आंकड़ा पहुंचा 2,31,196 पहुंचा

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में आज तक कुल 15 लाख 13 हजार 870 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से 3 लाख 43 हजार 94 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें से पुणे जिले में बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 31 हजार 196 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से एक लाख 84 हजार 649 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 79.87 फीसदी हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3889 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 41 हजार 366 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5181 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी है.

पुणे के बाद सातारा में सर्वाधिक मरीज

पुणे के बाद आज सातारा जिले में आज सर्वाधिक 898 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार 476 हो गया है. इसमें से 16 हजार 524 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 725 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8227 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

  • सांगली जिले में आज 748 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार 788 हो गया है. हालांकि इसमें से 14 हजार 762 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 931 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 9095 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • कोल्हापुर में आज नए से 620 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 35 हजार 705 हो गई है. इसमें से 1123 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 हजार 282 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 10 हजार 300 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 543 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 25 हजार 929 हो गई है. इसमें से 17 हजार 965 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 965 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 6999 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.