Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • 94, 978 में से 66, 640 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में भले ही मरीजों की संख्या बढ़ रही हो मगर महामारी से उबरने का प्रमाण भी खासतौर पर बढ़ रहा है. जिले में बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा 94 हजार 978 तक पहुंच गया है. इसमें से 66 हजार 640 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 70.16 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2098 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 26 हजार 153 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 2185 मरीज इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद डेथ रेट 2.30 फीसदी आंका गया है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 3382 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले में 2098 मरीज बढ़े हैं. इसके बाद कोल्हापुर जिले में 685 सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं. पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 20 हजार 597 तक पहुंच गई है.इसमें से 79 हजार 312 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.फिलहाल अस्पतालों में कुल 38 हजार 122 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक कुल 3163 मरीजों की मौत हुई है.पुणे संभाग में अब तक कुल 6 लाख 27  हजार 410 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से एक लाख 20 हजार 597 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है.

कोल्हापुर में मिले रिकॉर्ड 685 मरीज

पुणे के बाद कोल्हापुर जिले में आज सर्वाधिक और रिकॉर्ड 685 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 8140 हो गई है.इसमें से 3449 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 217 की मौत हो चुकी है.यहां 4474 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सोलापुर जिले में नए 251 मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 9490 हो गई है.इसमें से 518 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 5949 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 3023 मरीजों का इलाज चल रहा है.सातारा जिले में आज 160 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4549 हो गया है.इसमें से 2287 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 141 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 2121 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 188 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3440 हो गया है.हालांकि इसमें से 987 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 102 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 2351 मरीजों का इलाज चल रहा है.