औंध के जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया मुआयना

Loading

पुणे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप की स्थिति में जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने औंध में स्थित जिला अस्पताल के कोविड-19 को भेंट कर वहां की स्थिति का मुआयना किया और डॉक्टरों के साथ संवाद साधा. इस समय जिलाधिकारी के साथ जिला शल्य चिकित्सक डॉ. अशोक नंदापुरकर, डॉ. बी. एन. काकणे, डॉ. संतोष देशपांडे, डॉ. खलाटे, डॉ. शर्मिला गायकवाड समेत हॉस्पिटल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

कोविड-19 वार्ड की जानकारी प्राप्त की

जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने इस समय कोविड-19 वॉर्ड में किस तरह से तैयारियां की गई है और वहां पर किस तरह की सुविधा दी जा रही है, इसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने इस हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को मानसिक आधार देने वाले समुपदेशन केंद्र का भी मुआयना किया और यहां के मानसोपचार विशेषज्ञों द्वारा किस तरह से लोगों का मनोबल ऊचा रखने के लिए प्रयास किए जा रहे है इसकी जानकारी ली. इस हॉस्पिटल में की गई तैयारियां और यहां पर दी जान वाली सुविधाओं के देखते हुए यहां के अधिकारी और कर्मचारियों की जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने काफी सराहना की.