burn
Representational Image

    Loading

    पुणे. पिछले कुछ दिनों से पुणे (Pune) में आग (Fire) लगने का सिलसिला जारी ही है। ऐसी ही आग की घटना वाघोली (Wagholi) की एक कंपनी में लगी। कंट्रोल पैनल (Control Panel) बनानेवाली कंपनी कॉटमट इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लिमिटेड के गोदाम यह आग लगी। जिसके चलते भारी मात्रा में कच्चा माल का नुकसान हो गया। 

    वाघोली के  पीएमआरडीए के दमकल विभाग ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कंपनी का गोदाम बंद होने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को दिक्कतें हुईं। धुआं ही धुआं उठने से दमकल कर्मियों ने एक तरफ की दीवार तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और अथक प्रयासों बाद काबू पाया।

    3 घंटे में आग पर काबू पाया गया

    वाघोली अग्निशमन दल के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे के मार्गदर्शन में उपस्थानक अधिकारी विजय महाजन, तीन अग्निशमन वाहनों की मदद से 15 जवानों  के सहयोग से 3 घंटे में आग पर  काबू पाया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।