पुणे में खोले गए उद्यानों के द्वार, पर सिर्फ रनिंग के लिए

Loading

पुणे. प्रतिबंधित क्षेत्र के अलावा मनपा द्वारा दी गई अनुमति पर शहर के 31 गार्डन शुरू हुए हैं, लेकिन नागरिकों को सिर्फ वॉकिंग तथा रनिंग के लिए गार्डन में जाने की अनुमति दी गई है. गार्डन की हरी घास व बेंच पर बैठना, ओपन जिम तथा अन्य सुविधाओं का उपयोग न करने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिये गए है.

छोटे बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को प्रवेश नहीं

प्रशासन ने 3 चरणों में लॉकडाउन में छूट देने का फैसला लिया है. इसके दूसरे चरण में मनपा के गार्डन व ग्राउंड सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 8 बजे तक शुरू रखने की अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए प्रशासन द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं. इसके द्वारा नागरिक सिर्फ वॉकिंग व रनिंग के लिए गार्डन व ग्राउंड जा सकते हैं. इसके साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के नागरिक, 10 साल के नीचे के बच्चे व प्रेंगनेट महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. गार्डन में आते समय मास्क पहना आवश्यक है. नागरिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर गार्डन तत्काल बंद किए जाएंगे.