cyber
File Photo

Loading

पिंपरी. ई-मेल आईडी हैक कर एक कंपनी के साथ एक लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी किये जाने का मामला चाकण में सामने आया है. इस बारे में चाकण एमआईडीसी कुरुली स्थित राधेश्याम बेलफन प्रा. लि. कंपनी की ओर से अजय भीमराव होले (33) ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होले की चाकण एमआईडीसी में राधेश्याम वेलफन प्रा.लि. नामक कंपनी है. उन्होंने लोकल मार्केट में अपनी कंपनी की मशीनों के पार्ट्स कहां मिलते हैं, इसकी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की थी. 

पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज 

इसके बाद एक कंपनी के निदेशक विशाल पंजाबी से संपर्क किया और कोटेशन मंगवा कर ऑनलाइन पेमेंट भी किया. पेमेंट होने के पांच दिनों के बाद शिकायतकर्ता भोसरी स्थित कंपनी में गया. कंपनी में उन्हें बताया गया कि होले द्वारा किया गया पेमेंट हमारी कंपनी के एकाउंट में नहीं आया बल्कि किसी अन्य एकाउंट में गया है. इस मामले में कंपनी का आईडी हैक किया गया है. इसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.