चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य वेबिनार आयोजित

Loading

पुणे. कोरोना महामारी में लगातार दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सकों को मानसिक और शारीरिक समस्याओं से गुज़रना पड रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए जनरल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन  (जीपीए) और हार्टफुलनेस इन्स्टिट्यूट की तरफ से 3 दिन का राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 75 से 80 चिकित्सक शामिल हुए थे. वेबिनार में आयोजित कार्यशाला में नकारात्मकता से सकारात्मकता तक वक्ता डॉक्टर अनुराग कटियार (लखनऊ), स्थिति स्थापकत्वा के कारण आंतरिक आनंद  वक्ता डॉक्टर आलोक मुलिक (हैदराबाद / पुणे), सकारात्मक उपचार वक्ता डॉक्टर कल्पना महाबलेश (कर्नाटक) ने हिस्सा लिया.

दीप प्रज्वलन कर शुरुआत

एसोसिएशन के पुणे कार्यालय में हृदय रोग विर्शेषज्ञ डॉ सचिन लकडे के हाथों दीप प्रज्वलन कर वेबिनार की शुरुआत की गयी. इस समय वेबिनार के आयोजक जीपीए अध्यक्षा डॉ. रूपा अग्रवाल, सचिव डॉक्टर संतोष खेडकर, डॉ. सुनिल भुजबल उपस्थित थे. डॉ. श्रीराम जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस उपक्रम का संयोजन डॉ. कुशल महाजन और डॉ. मनीष कुलकर्णी ने किया. वेबिनार के आयोजन में डॉ. भाग्यश्री मुनोत और डॉ. राजेश बर्डे का विशेष सहयोग मिला.