secret of good health
File Photo

Loading

पुणे. लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन कर मॉर्निंगवॉक के लिए जानेवालों से पुलिस ने जगह-जगह उठक बैठक कराई थी. बीच सड़क में उनसे योग भी कराया और उसकी तस्वीरें भी जारी कर दीं. हालांकि अब पुणेकर रोजाना पहले की तरह सुबह मॉर्निंगवॉक पर निकल सकेंगे. इसके लिए पुणे के 199 पार्कों में से 150 पार्क मंगलवार से खोल दिये जायेंगे.हालांकि, प्रभावित इलाकों में पार्क बंद रहेंगे. 

150 पार्कों को खोलने का फैसला 

लॉकडाउन के पांचवें चरण में सरकार ने कई सहूलियत दी हुई हैं. इसमें लोगों को मॉर्निंगवॉक की आजादी भी शामिल है. इसके अनुसार पुणे में 199 में से 150 पार्कों को खोलने का फैसला किया गया है. हालांकि इससे बुजुर्ग नागरिकों और महिलाओं को अलग रखा गया है. उन्हें इन पार्कों में फ़िलहाल एंट्री नहीं मिल पायेगी. उन्हें इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.दूसरी ओर मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, पूजा स्थल अगले कुछ दिनों तक बंद रहेंगे. पार्क खुलने का समय सुबह तड़के 5 बजे से शाम 7 बजे तक है. इस दौरान वॉक करने की छूट दी गयी है. साथ ही पैदल चलने वालों को मास्क पहनना जरुरी होगा.