schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • अब तक 8174 मौतें दर्ज, 3.17 लाख ने दी महामारी को मात
  • एक दिन में 914 नए मरीज मिले

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 914 नए मरीज मिले हैं, जबकि 760 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. रविवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 35 हजार 425 हो गई है.हालांकि इसमें से 3 लाख 17 हजार 388 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 9863 मरीजों इलाज जारी है.

अब तक 8174 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.44 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.62 फीसद हो गया है.

संभाग में 13 हजार 571 मरीजों का इलाज जारी

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में रविवार तक 26 लाख 90 हजार 636 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 5 लाख 24 हजार 448 लोग संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 96 हजार 102 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 13 हजार 571 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 14 हजार 775 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. संभाग का रिकवरी रेट 94.60 और डेथ रेट 2.82 फीसदी दर्ज हुआ है. संभाग में आज 1272 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के 760, सातारा जिले के 232, सोलापुर जिले के 181, सांगली जिले के 53 और कोल्हापुर जिले के 46 मरीज शामिल हैं.पुणे संभाग में गत 24 घँटे के भीतर महामारी के 1465 नए मरीज मिले हैं.अकेले पुणे जिले के 914 मरीजों के अलावा सातारा में 162, सोलापुर में 274, सांगली में 80 और कोल्हापुर जिले में 35 नए संक्रमित मिले हैं.

कोल्हापुर में 587 मरीजों का इलाज जारी

  • सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 49 हजार 566 हो गया है.इसमें से 47 हजार 53 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1678 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 835 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 44 हजार 140 हो गई है.इसमें से 40 हजार 698 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1564 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 1878 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार 422 हो गया है.इसमें से 44 हजार 326 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं.जबकि 1688 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 408 मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर में 48 हजार 895 संक्रमितों में 1671 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 46 हजार 637 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 587 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पीसीएमसी में 215 नए मरीज

उधर, महामारी कोरोना के संक्रमण के दूसरे दौर की शुरुआत होने की संभावनाओं के बीच रविवार को पिंपरी-चिंचवड़ में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार 696 तक पहुंच गया है. गुजरे 24 घँटे के भीतर 215 नए मरीज मिले हैं जबकि 104 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शहर में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार पार कर गया है वहीं 87 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. राहत की बात यह है कि आज शहर में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक कोरोना से 1586 हो गई है. वहीं 656 गैर पिंपरी-चिंचवड़वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.