अवैध पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

Loading

पिंपरी. अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई बिजली नगर में की. तुषार उर्फ दाद्या रवींद्र खांगटे (32) गिरफ्तार आरोपी का नाम है. 

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश गायकवाड़ ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के पुलिस उप-निरीक्षक नील पत्रेवार, पुलिसकर्मी जयवंत राउत, नामदेव राउत और अजीत सानप घटना की रात चिंचवड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उसी समय जयवंत राउत को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बिजली नगर में पिस्तौल लेकर आने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने बिजली नगर में जाल बिछाया और तुषार को दबोच लिया. 

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले. पिस्तौल व कारतूस जब्त करके उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी तुषार को आगे की कार्रवाई के लिए चिंचवड़ पुलिस को सौंप दिया गया है.