पुणे जिले संक्रमित मरीजों में 3819 की वृद्धि

Loading

  • अब तक 58,318 मरीजों मिला डिस्चार्ज

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 88 हजार पार कर गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 3819 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 88 हजार 584 तक पहुंच गया. 

हालांकि इनमें से 58 हजार 318 मरीजों ने महामारी को मात देने ने सफलता प्राप्त की है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 28 हजार 231 में से और 808 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले का रिकवरी रेट 65.83 है जबकि डेथ रेट यानी मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी आंका गया है.

पुणे मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक एक्टिव मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले के एक्टिव मरीजों में पुणे मनपा क्षेत्र के सर्वाधिक 17 हजार 793, पिंपरी-चिंचवड मनपा क्षेत्र के 6729, जिला शल्य चिकीत्सक के पास एडमिट 82 , पुणे कॅन्टोंन्मेंट बोर्ड क्षेत्र के 136, खडकी विभाग के 25 और ग्रामीण क्षेत्र के 3465 मरीज शामिल हैं. जिले में हुई कुल 2035 मौतों में पुणे मनपा क्षेत्र के 1361, पिंपरी चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के 377, जिला शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 66, पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के 31, खड़की विभाग के 43, ग्रामीण क्षेत्र के 157 मरीजों का समावेश है.

संभाग में मिले 4818 नए मरीज

बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 4818 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले में 3819 मरीज बढ़े हैं. इसके बाद सांगली में 274 और कोल्हापुर में 267 सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं. पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 10 हजार 791तक पहुंच गई है. इसमें से 69 हजार 221 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. जबकि 38 हजार 645 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 2925 मरीजों की मौत हुई है वहीं 1086 अन्य मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सांगली : सांगली में आज 274 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 2726 हो गई है. इसमें से 813 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 77 की मौत हो चुकी है. यहां 1836 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

 कोल्हापुर : कोल्हापुर जिले में आज 267 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 6537 हो गई है. इसमें से 181 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 2862 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3494 मरीजों का इलाज चल रहा है.

 सोलापुर  : सोलापुर में आज 224 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 8861 हो गया है. इसमें से 5144 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 502 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3215 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

सातारा : सातारा में आज 234 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4083 हो गया है. हालांकि इसमें से 2084 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 130 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 1869 मरीजों का इलाज चल रहा है.