Loading

– अकेले पुणे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7670

पुणे. लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होकर पांचवें चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसके बावजूद पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिले) में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो पूरे संभाग में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है.

रविवार तक संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9749 हो गई है. हालांकि इसमें से 5063 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है. फिलहाल 4220 संक्रमितों का इलाज जारी है जिसमें से 216 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. इस महामारी ने अब तक 446 मरीजों को अपनी चपेट में लिया है.

 अब तक 332 मरीजों की मौत

पुणे संभाग में मिले 9749 संक्रमितों में से अकेले पुणे जिले, जोकि कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है, में मरीजों की संख्या 7670 है. इसमें से 332 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 4350 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 2988 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 207 की तबीयत गंभीर है. आज पूरे पुणे संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 382 से बढ़ गई है. इसमें से पुणे जिले में 229, सातारा जिले में 34, सोलापुर जिले में 52, सांगली जिले में 9 और कोल्हापुर जिले में 58 मरीज बढ़े हैं. पुणे संभाग में आज तक कुल 87 हजार 951 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिये गए. इसमें से 82 हजार 544 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें 72 हजार 680 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल 5407 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. संभाग में कुल 9749 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें अकेले पुणे जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7670 है.

संभाग की स्थिति

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पुणे संभाग में शामिल सातारा जिले में कोरोना बाधितों की संख्या 516 हो गई है इसमें से 158 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं, जबकि 21 मौतें हुई हैं. फिलहाल 337 पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. सोलापुर जिले में 891 पॉजिटिव मरीजों में से 380 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है, जबकि 87 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 427 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सांगली जिले में बाधितों की संख्या 110 हुई है जिसमें से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 57 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. फिलहाल 49 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर में आज पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 562 तक पहुंच गया है. इसमें से 118 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 439 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.