Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 70.68%

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी से उबरने का प्रमाण भी खासे तौर पर बढ़ रहा है. जिले में गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार 309 तक पहुंच गया है. इसमें से 68 हजार 775 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 70.68 फीसदी हो गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2331 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 26 हजार 303 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 2231 मरीज इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. इसके बाद डेथ रेट 2.29 फीसदी आंका गया है.

संभाग में मिले 3370 नए मरीज

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गुरुवार को महामारी के 3370 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले में 2331 मरीज बढ़े हैं. इसके बाद सोलापुर जिले में 332 सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं. पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 23 हजार 967 तक पहुंच गई है. इसमें से 81 हजार 764 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. फिलहाल अस्पतालों में कुल 38 हजार 961 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 3242 मरीजों की मौत हुई है.

अन्य जिलों की आबोहवा

पुणे के बाद सोलापुर जिले में गुरुवार को सर्वाधिक और रिकॉर्ड 332 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 9822 हो गई है. इसमें से 6013 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 528 की मौत हो चुकी है. यहां 3281 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर जिले में नए 280 मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 8420 हो गई है. इसमें से 229 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 3611 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 4580 मरीजों का इलाज चल रहा है. सातारा जिले में आज 198 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4747 हो गया है. इसमें से 2349 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 146 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 2251 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 229 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3669 हो गया है. हालांकि इसमें से 1016 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 108 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 2545 मरीजों का इलाज चल रहा है.