कोरोना के बाद द वे फॉरवर्ड पर वेबिनार आयोजित

  • फिक्की महाराष्ट्र व जीआईजेड ने किया आयोजन

Loading

पुणे. फिक्की महाराष्ट्र व जीआयजेड के सहयोग से बिल्डिंग ग्लोबली कंप्टीटेटिव  एमएसएमई इकोसिस्टिम पोस्ट कोविड-19 :- द वे फॉरवर्ड विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया था। इस वेबिनार का उद्घाटन प्रमुख अतिथि राज्य की उद्योग राज्यमंत्री आदिती सुनील तटकरे की उपस्थित में किया गया। 

कई लोग रहे मौजूद

इस समय फिक्की महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल की अध्यक्षा सुलज्जा फिरादिया मोटवानी, एमएसएमई-डीआय मुंबई के संचालक ए.आर. गोखे, जीआईजेड के एमएसएमई के टेक्निकल एक्सपर्ट सरबज्योत सिंह सैनी आदि उपस्थित थे। इस वेबिनार में बिल्डिंग ग्लोबली कंप्टीटेटिव एमएसएमई इकोसिस्टम पोस्ट कोविड-19 : द वे फॉरवर्ड विषय पर ऑनलाईन परिसंवाद आयोजित किया गया।

इस परिसंवाद में एमएसएमई-डीआय मुंबई के  संचालक ए.आर. गोखे, महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एन्ड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा, यूनाइटेड टॉइज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व फिक्की के टॉइज कमेटी के अध्यक्ष विवेक झांगियानी, एक्सिस बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट सौगाता भट्टाचार्य, महिंद्रा सीआईई के स्ट्रेटजी, आईआर एंड एमएंड ए विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास सिन्हा और ड्युकीट मटेरियल्स के संस्थापक रोहन पतोडिया आदि उपस्थित थे। इस परिसंवाद के लिए मालिनी भुप्ता ने मॉडरेटर की जिम्मेदारी निभाई।