crime

Loading

पिंपरी. चाय बनाकर नहीं देने से गुस्साए पति ने पत्नी से लोहे की रॉड से मारपीट की जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान 8 दिन बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. यह वारदात पुणे जिले के मावल तहसील स्थित लोखंडवाड़ी इलाके में हुई है. इसमें मृतका का नाम उमा राजु बोल्ली (39) हैं. उनकी मौत के लिए जिम्मेदार रहे उनके पति राजू नारायण बोल्ली (42) को पुलिस हिरासत में लिया है.

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक उमा और राजू मुल रूप से सोलापुर स्थित अक्कलकोट जिले के निवासी हैं. फिलहाल दोनों पुणे के मावल तहसील में रह रहे थे. 1 अगस्त की शाम छह बजे राजू ने उमा से चाय बनाने के लिए कहा, लेकिन उमा ने इनकार किया. इस बात से आग बबूला हुए राजू ने उमा से लोहे की रॉड से मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.पुणे के ससून अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उमा ने दम तोड़ दिया. उसके बाद पुलिस ने राजू को हिरासत में लिया.फिलहाल मामले की छानबीन शुरू है.