Chhath Puja
फ़ाइल फोटो

बिहार के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो गयी है।

Loading

बिहार के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो गयी है। छठ पूजा (Chhath Puja)चार दिनों तक मनाए जाने वाला त्यौहार है। इस खास दिन सूर्य देव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। यह त्यौहार बिहारी बड़ी धूम-धाम के साथ मानते हैं। वहीं, बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी यह त्यौहार मनाया जाता है। महिलाएं यह पूजा और व्रत अपने बच्चों और परिवार की सुख प्राप्ति के करती हैं। 

छठ पूजा (Chhath Puja) के दिन कोई भी काम करते समय, जैसे प्रसाद बनाते समय, खरना के समय, अर्घ्य देने के लिए जाते हुए, अर्घ्य दान के समय और घाट से घर लौटते समय लोग भक्ति गीत गाते हैं। इन गीतों में सभी मग्न हो जाते हैं। छठ पूजा के कई लोकगीत हैं। जिनमें से कुछ लोक गीत काफी पॉपुलर हुए हैं। तो आइये आज सुनते हैं ऐसे ही कुछ पॉपुलर लोकगीत..