
अमरावती. जिले की 553 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. जिला प्रशासन ने भी अंतिम मतदाता सूची घोषित की है. इस मतदाता सूची के अनुसार 11 लाख 7 हजार 211 मतदाता अपने वोट डालेंगे. जिसमें 5 लाख 21 हजार 528 महिलाएं और 5 लाख 85 हजार 675 पुरुष है. इसमें 8 तृतीयपंथी मतदाताओं का भी समावेश है.
17 मार्च को कोरोना के कारण यह चुनाव रद्द किए गए थे. ग्राम पंचायत चुनाव प्रक्रिया के पश्चात मतदाता सूची कार्यक्रम भी नए से अमल में लाया गया. पूरानी मतदाता सूची में 10 लाख 30 हजार 657 मतदाता संख्या थी, लेकिन नई मतदाता सूची में 11 लाख 72 हजार 11 मतदाता हुए है. नए कार्यक्रम में नए से 29 ग्रामपंचायतों का समावेश होने से 76 हजार 554 मतदाताओं का समावेश हुआ है.
पहले ही दिन 19 नामांकन उठाएं
चुनाव का नामांकन दाखल करने के पहले ही दिन 14 तहसील में 19 नामांकन दाखिल हुआ है. जिसमें अमरावती 3, भातकुली में 1, तिवसा में 4, दर्यापुर में 1, मोर्शी 1, अंजनगांव सुर्जी 2, चांदूरबाजार 5 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. केवल वरुड़, चिखलदरा, धारणी, नांदगांव खंडेश्वर, चांदूररेलवे, धामणगांव रेलवे यहां पर एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
पूराने पासबुक भी चलेंगे
चुनाव खर्च का हिसाब किताब रखने के लिए उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय साथ में राष्ट्रीय कृत, शेड्युल बैंक का स्वतंत्र बचत अथवा शुरू अकाऊंट खोलकर उसके पासबुक की झेरॉक्स लगानी है. 0 बैलेंन्स वाले पूराने बैंक अकाऊंट के पासबुक की झेरॉक्स भी लगाए तो भी चलेगा. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय में चुनाव विभाग के प्रमोद देशमुख ने दी.
तहसील मतदाता संख्या
अमरावती 95724
भातकुली 67952
नांदगाव खंडेश्वर 82235
मोर्शी 82452
वरुड 87509
दर्यापूर 92740
अंजनगाव सुर्जी 69683
अचलपूर 92198
चांदूर रेल्वे 45519
धामणगाव रेल्वे 87601
चांदूर बाजार 101832
धारणी 61553
तिवसा 66553
चिखलदरा 29864