Congress taunt on BJP to reduction in prices of petrol and diesel
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

Loading

नई दिल्ली: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 का नतीजा 3  दिसंबर को आया, जिसमें से बीजेपी 4  राज्यों में कांग्रेस पर भारी पड़ी। साथ ही कांग्रेस को दो राज्यों से सत्ता भी गंवाना पड़ा। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी से बस 10 लाख ज्यादा वोट पाई है, जबकि कांग्रेस अकेली लड़ी थी।

बीजेपी का कहीं अता-पता नहीं चलेगा

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव परिणाम में हमने दिखा दिया कि पूरे देश में कांग्रेस लगभग अकेली लड़ी लेकिन फिर बीजेपी से 10 लाख वोट ज्यादा है। उन्होंने यानी की बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाई और हमने एक राज्य में सरकार बनाई लेकिन फिर भी हमारे वोट उनसे ज्यादा है तो जब हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी का कहीं अता-पता नहीं चलेगा।

तीन राज्यों में बीजेपी की राज्य

बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस इन दोनों राज्यों में अपनी जनाधार खो बैठी। दोनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिली, जबकी बीजेपी में कोई सीएम चेहरा भी नहीं था।