बच्चा पैदा होते ही निकालता ‘आई’ की आवाज, मोदी ने बताया बिल गेट्स को राज

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के सुपर फास्ट गेंदबाज मयंक यादव ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बोलिंग कर तहलका मचा दिया और पंजाब किंग्स इलेवन के 27 गेंदों पर 3 विकेट ले लिए। इतनी तेज गति से गेंद फेंकना मामूली बात नहीं है। ’’ 
हमने कहा, ‘‘फेंकने में हमारे नेता भी पीछे नहीं रहते। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स से कहा कि आप लोग तो अभी आईटी की बात करते हैं, हमारे भारत का तो बच्चा भी पैदा होते ही ‘आई’ बोलने लगता है। मोदी के इस कथन से बिल गेट्स हक्के-बक्के रह गए होंगे। ’’ 

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, मोदी को बच्चों का क्या अनुभव! सच तो यह है कि बच्चा पैदा होने पर रोता है और किहूं-किहूं जैसी आवाज निकालने लगता है। कुछ माह बाद वह होंठ आपस में मिलाकर मम-मम बोलता है। हमें तो नहीं लगता कि बच्चा जन्म लेते ही आई बोलने लगता है। ’’ 

हमने कहा, ‘‘पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ता से मोदी जो भी बोलते हैं, उसे भक्तजन आंख मूंदकर मान लेते हैं। इसलिए अविश्वास बिल्कुल भी न करें। लोग किसी आवुाज या स्वर को अपने-अपने तरीके से सुनते आए हैं। इसे भाषाशास्त्र में ध्वनि विज्ञान या फोनेटिक्स कहा जाता है। एक बार की बात है रास्ते से पंडित, पहलवान और नाई साथ जा रहे थे तभी चिड़िया की आवाज सुनाई दी। लोगों ने पूछा कि चिड़िया क्या बोल रही है तो पंडित ने कहा, इतना भी नहीं जानते। चिड़िया बोली- राम, सीता, दशरथ।  पहलवान ने कहा- चिड़िया बोल रही थी- दंड-बैठक-कसरत। फिर नाई की बारी आई। वह बोला- चिड़िया ने कहा- छूरा-कतरनी-घसरत!’’ 

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, मोदी चाहते तो बिल गेट्स को भारत के गौरवशाली अतीत की और भी बातें बता सकते थे जैसे कि अभिमन्यु ने माता ससुभद्रा के गर्भ में रहते हुए ही चक्रव्यूह में प्रवेश करने की विद्या सीख ली थी। शुकदेव मुनि 16 वर्ष की उम्र तक माता के गर्भ में रहे क्योंकि वह जगत की माया से दूर रहना चाहते धथे। गांधारी के एकसाथ 100 पुत्र और एक पुत्री हुई जिन्हें वेदव्यास ने घी के पात्र में परिपक्व होने के लिए रख दिया। इस तरह कौरवों और उनकी बहन दु:सील की उत्पत्ति हुई। ’’

हमने कहा, ‘‘यह सब सुनकर बिल गेट्स मोदी को महागुरू मान लेते और मान लेते कि भारत कितना विस्मयजनक और महान देश है। वैसे भी बिल गेट्स टपरीवाले डॉली की चाय और मोदी की राय को कभी नहीं भूल पाएंगे। मिसाइल तो पश्चिमी देशों ने बाद में बनाए, भगवान राम के एक बाण से ही खर-दूषण के 14,000 राक्षसों की सेना नष्ट हो गई थी। ’’