बांग्लादेश में छुपे होने का विश्वास, लापता शाहजहां की हो रही तलाश

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, “निशानेबाज, पता नहीं संदेशखाली में जमीन हड़पने, हिंसा और दुष्कर्म करनेवाला शाहजहां कहां गायब हो गया? बंगाल पुलिस उसे खोज नहीं पा रही है।  उसे जमीन निगल गई या आसमान खा गया?” 

हमने कहा, “शाहजहां को पुलिस कैसे ढूंढ़ेगी ? उसे इतिहास के पन्नों में खोजा जा सकता है।  अकेले शाहजहां को खोजकर क्या करेंगे! नूरजहां, जहांगीर और जहांआरा का भी पता लगाइए।  पूरा सर्च पैकेज बनाकर मुगल हिस्ट्री में इन सभी को खोज निकालिए। ” 

पड़ोसी ने कहा, “निशानेबाज, आप खुद भी भ्रम में पड़ रहे हैं और हमें भी कन्फ्यूज कर रहे हैं।  हमने बात की शाहजहां की और आपने उसमें जहां भर के नाम जोड़ दिए।  अभी सारे विवाद की जड़ शाहजहां को आकाश-पाताल कहीं से भी खोज निकालना बहुत जरूरी है।  हमारी बात की गंभीरता को समझिए। ” 

हमने कहा, “इतनी जल्दी क्या है! पहले महिलाओं की चर्चा कर लेते हैं।  जहां तक नूरजहां की बात है, उसने खुद मुगलिया हुकूमत संभाली थी।  वह घुड़सवारी करती थी, शिकार खेलती थी।  सारे दरबारी उससे डरते थे।  मलिका नूरजहां ने अपने पति जहांगीर को ‘एक प्याला दो निवाला’ तक सीमित कर खुद राजकाज चलाया था।  वह वैज्ञानिक भी थी।  उसने गुलाब के इत्र का आविष्कार किया था।  जहांआरा औरंगजेब की बेटी थी।  बाप जितना क्रूर था, बेटी उतनी ही सीधीसादी और न्यायप्रिय थी। “

पड़ोसी ने कहा, “निशानेबाज, व्यर्थ की बातें मत कीजिए।  सीधे शाहजहां के मुद्दे पर आइए, नहीं तो कह दीजिए कि आपको कुछ भी मालूम नहीं है। “

हमने कहा, “इतना बिगड़ते क्यों हैं? दिमाग ठंडा रखिए।  शाहजहां ने दिल्ली का लाल किला और अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था।  वह लाल किला न बनवाता तो हमारे सारे प्रधानमंत्री कहां झंडा फहराकर स्वाधीनता दिवस का भाषण देते ? सारे विदेशी टूरिस्ट प्रेम के प्रतीक और दुनिया के 7 आश्चर्यों में से एक ताजमहल देखने आते हैं।  शाहजहां को उसके बेटे औरंगजेब ने जेल में डाल दिया था। ” 

पड़ोसी ने कहा, “निशानेबाज, हम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दबंग अत्याचारी गुंडे शाहजहां की बात कर रहे हैं।  वह शायद बांग्लादेश भाग गया है या ममता ने उसे कहीं छुपा रखा है।  संदेशखाली के इस अपराधीये बादशहा बदमाश नहीं है। । । संदेशवाली को तुरंत पकड़कर जेल में डालना जरूरी है। “