नफरत के मोहल्ले में मोहब्बत की दूकान जारी रखना होगा आगे भी अभियान

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, हमें राहुल, रजनीश और रवींद्रनाथ में एक समानता नजर आ रही है कि तीनों ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी और तीनों के नाम ‘र’ अक्षर से शुरू होते हैं. आपको सभी के स्वभाव में मौलिक चिंतन और व्यापक सोच नजर आएगी.’’

    हमने कहा, ‘‘आप पीएम मोदी की दमदार दाढ़ी के बारे में विचार कीजिए जो लगभग 9 वर्षों से सिर्फ राष्ट्र ही नहीं, विश्वपटल पर छाई हुई है. मनमोहन की दाढ़ी अतीत है तो मोदी की दाढ़ी देश का वर्तमान है. नेहरु युग में भी उनके शिक्षामंत्री मौलाना आजाद दाढ़ी रखा करते थे. अब तो युवाओं में भी दाढ़ी रखना फैशन स्टेटमेंट हो गया है. पहले दूल्हा क्लीनशेव रहता था लेकिन अब दूल्हे की दाढ़ी को करीने से ट्रिम कर शेप दिया जाता है.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, मुद्दा यह है कि क्या राहुल के दाढ़ी बढ़ाने से उनकी पार्टी भी आगे बढ़ेगी? उनकी भारत जोड़ो यात्रा राजनीतिक रूप से कितनी फलदायी रही?’’

    हमने कहा, ‘‘राजनीति किसी व्यापार से कम नहीं होती. व्यापार शुरू करने के लिए दूकान खोलनी पड़ती है. राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने नफरत के मोहल्ले में मोहब्बत की दूकान खोली है. उनकी मोहब्बत वाली यात्रा 5 महीने चली. अब देखना होगा कि केरल से कश्मीर तक की 15 राज्यों की इस यात्रा से क्या कांग्रेस के लिए रोडमैप बन पाया! क्या राहुल की दाढ़ी और कांग्रेस का कारवां साथ-साथ बढ़ते चले जाएंगे?’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, भारत जोड़ो यात्रा में सिर्फ गिनी-चुनी विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं. कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती इसमें शरीक हुए. मायावती की बसपा, अखिलेश यादव की सपा, ममता बनर्जी की टीएमसी, केसीआर की बीआरएस इससे अलग रहीं. इन सभी की अपनी महत्वाकांक्षा है. इसलिए उन्होंने दूरी बरती.’’

    हमने कहा, ‘‘इससे राहुल को कोई फर्क नहीं पड़ता. शायद उनका दिल कहता होगा- तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं, मेरी बात और है, मैंने तो मोहब्बत की है! इस यात्रा से राहुल और कांग्रेस के कदमों में मजबूती आई है. जो विपक्षी दल इस यात्रा से दूर रहे उनके बारे में कहा जा सकता है- मोहब्बत ही न जो समझे, वो जालिम प्यार क्या जाने.’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, हमें भी वह गीत याद आ रहा है- मोहब्बत जिंदा रहती है, मोहब्बत मर नहीं सकती, ये चीज है जो खुदा से डर नहीं सकती!’’