एएफसी ने एलीट युवा योजना के लिए एआईएफएफ को पूर्ण सदस्याता प्रदान की

Loading

नई दिल्ली. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को एएफसी एलीट युवा योजना में पूर्ण सदस्यता से सम्मानित किया है। एएफसी के महासचिव दातो विंडसर जॉन ने एआईएफएफ को बताया कि एलीट युवा योजना की पूर्ण सदस्यता के लिए दिये गये उनके आवेदन को युवा समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। एएफसी ने अपने पत्र में कहा, ‘‘ हमें एआईएफएफ को एएफसी एलीट युवा योजना का पूर्ण सदस्यता का दर्जा के साथ ‘रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स अकादमी (आरएफवाईसी)’ और ‘जेएसडब्ल्यू बेंगलुरु एफसी अकादमी’ को दो-सितारा अकादमी का दर्जा देने की खुशी है।

इसका तीन साल बाद फिर से मूल्यांकन किया जाएगा।” एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने एएफसी के इस कदम पर कहा कि ‘‘हमारे प्रयास को मान्यता देने” के लिए धन्यवाद । उन्होंने कहा, ‘‘ एएफसी एलीट युवा योजना ने सभी सदस्य संघों के लिए अपनी युवा फुटबॉल संरचना का मूल्यांकन करने के लिए एक मानढंड निर्धारित किया है। एआईएफएफ युवा लीग संरचना को तैयार करने और भारत में फुटबॉलरों की गुणवत्ता को मजबूत करने के लिए सभी मानदंडों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है।” भारतीय फुटबॉल तकनीकी निदेशक इसाक दोरु ने कहा, ‘‘फुटबॉल विकास के लिए फुटबॉल की शीर्ष अकादमियों का होना बहुत जरूरी है। आरएफवाईसी अकादमी और जेएसडब्ल्यू बीएफसी अकादमी भारत की सभी नई अकादमियों के लिए एक प्रेरणादायक कहानी होनी चाहिए।”(एजेंसी)