ICC T20 World Cup
File Photo

Loading

नई दिल्ली. 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T-20 वर्ल्ड कप अब 2021 में भारत में होने वाला है।

कोरोना महामारी ने अब ICC T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया है। ICC ने इसे अगले साल तक स्थगित कर दिया है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्टेडियम में लोगों को आने की इजाजत नहीं होती और आईसीसी नहीं चाहती थी कि उसका टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में हों। 

अगले तीन वर्ष तीन बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे। सबसे पहले साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर में T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत में खेला जायेगा। इसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जायेगा। इसके बाद साल 2022 के अक्टूबर-नवंबर में T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जायेगा। इसके बाद साल 2023 में अक्टूबर-नवंबर में ही आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जायेगा। इसका फाइनल मैच 26 नवंबर को खेला जायेगा।