Tennis umpire, tournament director suspended in match fixing case

Loading

लंदन. टेनिस ‘इंटीग्रिटी यूनिट’ ने मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में बेलारूस के ‘चेयर’ अंपायर और यूनान के एक टूर्नामेंट निदेशक को निलंबित करके उन पर जुर्माना लगाया है। अंपायर एलेक्सी इजोटोव को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ गुरुवार को उन पर 10,000 डॉलर (लगभग साढे सात लाख रूपये) का जुर्माना लगाया गया। इजोटोव पर भ्रष्टाचार के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने और दूसरे अंपायरों से इसमें शामिल होने के लिए कहने का आरोप है।

टेनिस ‘इंटेग्रिटी यूनिट’ ने कहा कि 22 साल के इजोटोव नवंबर 2019 में बेलारूस के मिंस्क में आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में चेयर अंपायर के तौर पर काम कर रहे थे जब उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं दी। इस मामले में टूर्नामेंट के निदेशक एंटोनिस कलिट्जकिस को 20 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। उन पर 6,000 डॉलर (लगभग 90,000 रूपये) का जुर्माना लगाया गया है।(एजेंसी)