फाइल फोटो
फाइल फोटो

    Loading

    टोक्यो. भारत की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल (10m Air Rifle) के क्लास एसएच1 के फाइनल में जगह बनायी। अवनि ने इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया।

    उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था।  इस भारतीय निशानेबाज ने शुरू से आखिर तक निरंतरता बनाये रखी और लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाये। चीन की झांग कुइपिंग और यूक्रेन की इरियाना शेतनिक 626.0 के पैरालंपिक क्वालीफिकेशन रिकार्ड के साथ पहले दो स्थान हासिल किये।