Brij Bhushan Sharan Singh retire from WFI
बृजभूषण शरण सिंह (Desinged Photo)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Association) के निलंबन होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उनकी जेपी नड्डा से कुश्ती को लेकर कोई बात नहीं हुई है। उनका अब WFI से कोई लेना देना नहीं है। अब जो भी फैसले लेंगे वह नए पदाधिकारी लेंगे। 

WFI के अधिकारी लेंगे फैसला 

दरअसल, WFI के चुनाव 21 दिसंबर को खत्म हुए हैं। जहां बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह नए WFI के अध्यक्ष बने। लेकिन अब 24 दिसंबर को खेल मंत्रालय ने पूरी WFI को निलंबित कर दिया। जिसके बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अब उनका WFI से कोई रिश्ता नहीं है। अब आगे जो भी फैसला लिया जाएगा वह WFI के अधिकारी लेंगे। 

अब WFI से मेरा कोई नाता नहीं 

चुनाव पर बृजभूषण ने कहा कि ‘यह चुनाव सभी सहमति से हुआ है। चुनाव के फैसले भी सभी सहमति से ही आए हैं। संजय सिंह का अध्यक्ष बनना भी चुनाव का ही नतीजा है। मैं कुश्ती से अपना नाता तोड़ चूका हूं, मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चूका हूं। ऐसे में अब इसे मेरा कोई लेना देना नहीं है।’

यौन शोषण पर हो रही राजनीति

यौन शोषण के आरोपों पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो बृजभूषण ने कहा, ‘यौन शोषण के आरोपों को लेकर हमेशा से ही राजनीति हुई है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर हमेशा से ही राजनीति करती आई है। ऐसे में इस पर मामले को लेकर कोर्ट फैसला लेगी।’ 

सब मेरे करीबी 

संजय सिंह से के साथ करीबी रिश्ता होने के बारे में वह कहते हैं, ‘मेरा कई लोगों के साथ करीबी रिश्ता है, सिर्फ संजय सिंह ही नहीं। वह कोई मेरे रिश्तेदार नहीं है।’ 

अहंकार की बू आई 

दबदबा वाले पोस्टर को लेकर पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘इस पोस्टर से अहंकार वाली बू आ रही थी। इसलिए इसे हटाने का आदेश दिया गया था। चुनाव में ही साबित हो गया है कि किसका दबदबा रहा है।’ 

अब मैंने भी लिया संन्यास 

साक्षी मलिक के संन्यास पर बृजभूषण बोले, ‘मैंने से कुश्ती से संन्यास ले लिया है, ऐसे में अब बात खत्म हुई।’ वहीं बजरंग पुनिया के सवाल पर उन्होंने कहा, वह उनका मामला है।’