ICC T20 World Cup 2024 20 teams will participate
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

Loading

नवभारत स्पोर्ट डेस्क: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर (T20 World Cup Africa Region Qualifier 2023) में युगांडा (Uganda) ने बड़ा उलटफेर करके इतिहास रच दिया है। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत युगांडा टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते हुए दिखाई देगी। हालांकि, युगांडा की जीत के साथ ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का विश्व कप में खेलने का सपना टूट गया है। वहीं युगांडा के क्वालीफाई करने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों (20 Teams In T20 World Cup 2024) का नाम साफ़ हो गया है। 

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 4 जून 2024 से होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को सौंपी गई है। यह अवसर पहली बार अमेरिका को मिला है, जहां वह आईसीसी की किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने मिलेगा। 

T20 विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली टीमों की लिस्ट:

  1. भारत
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. न्यूज़ीलैंड
  4. पाकिस्तान
  5. दक्षिण अफ्रीका
  6. श्रीलंका
  7. नीदरलैंड
  8. अफ़ग़ानिस्तान
  9. बांग्लादेश
  10. इंग्लैंड
  11. आयरलैंड
  12. स्कॉटलैंड
  13. पापुआ न्यू गिनी
  14. कनाडा
  15. नेपाल
  16. ओमान
  17. वेस्ट इंडीज
  18. संयुक्त राज्य अमेरिका
  19. नामीबिया 
  20. युगांडा

आगामी आईसीसी T20 विश्व कप में कुल 20 टीमों को चार के ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जहां हर ग्रुप में पांच टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित होगा। हर एक ग्रुप की टॉप दो टीमें टूर्नामेंट में सुपर 8 की रेस में आगे जाएंगी। उसके बाद क्वालीफाई होने वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसके एक ग्रुप में 4 टीमें होंगी। जिसके बाद दो-दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, उसके बाद चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 

ज्ञात हो कि आईसीसी T20 विश्व कप 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी। जहां फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।