IPL 2023 में अब तक खेले गए 70 मैच, जानिए इस दौरान सबसे ज्यादा Dot Ball डालने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के नाम और उनके आंकड़े

Loading

-विनय कुमार

IPL 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच ख़त्म हो चुके हैं। इस दौरान कुल 70 मैच खेले गए। जिसमें 4 टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं, और बाकी के 6 बाहर निकल चुकी हैं। IPL 2023 Play-off में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तक खेले गए मैचों कुछ गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई और खतरनाक बोलिंग की, कि बल्लेबाज़ों को उनकी गेंदें हिट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे टॉप 10 बोलर्स के नाम और आंकड़े, जिन्होंने सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाले। 

IPL 2023 में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा डॉट बॉल मोहम्मद शमी ने डाले हैं। शमी ने  ग्रुप स्टेज में खेले गए कुल 14 मैचों में 24 विकेट झटके और उनकी 172 गेंद डॉट गईं। यानी, 172 गेंदों में कोई रन नहीं बना। 

IPL 2023 में सबसे ज्यादा Dot Ball डालने वाले 10 बोलर्स

1. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)

मैच – 14

ओवर – 55

रन दिए – 424

विकेट झटके – 24

डॉट बॉल – 172

2. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 50

रन दिए – 376

विकेट झटके – 19

डॉट बॉल – 161

3. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 51

रन दिए – 425

विकेट झटके – 16

डॉट बॉल – 128

4. वरुण चक्रवर्ती  (Varun Chakaravarthy)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 52.4

रन दिए – 429

विकेट झटके – 20

डॉट बॉल – 124

5. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 48.5

रन दिए – 465

विकेट झटके – 20

डॉट बॉल – 122

6. राशिद खान (Rashid Khan)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 56

रन दिए – 438

विकेट झटके – 24

डॉट बॉल – 119

7. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 50.5

रन दिए – 493

विकेट झटके – 17

डॉट बॉल – 114

8. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 54

रन दिए – 422

विकेट झटके – 20

डॉट बॉल – 112

9. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

कुल मैच – 10

कुल ओवर – 38

रन दिए – 312

विकेट झटके – 13

डॉट बॉल – 107

10. अक्षर पटेल (Axar Patel)

कुल मैच – 14

कुल ओवर – 47

रन दिए – 338

विकेट झटके – 11 

डॉट बॉल – 105