एबी डिविलियर्स का अनोखा काम, गरीब बच्चों की मदद के लिए इस भारतीय एनजीओ से जुड़े

    Loading

    नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) अब गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं। डिविलियर्स ने ‘मेक अ डिफरेंस’ (MAD) NGO से हाथ मिलाया है। अब वह छह महीने के लिए दो बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। जिसके तहत वह उन बच्चों की हर तरह से मदद करेंगे। इसमें पहला बच्चा अयान है, जो लखनऊ का रहने वाला है। उसने हाल ही में स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। 

    इसके अलावा एबी डिविलियर्स 21 साल की अनीता के करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद करेंगे। अनीता बेंगलुरु में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही है। ‘मेक अ डिफरेंस’ एनजीओ भारत में सबसे लोकप्रिय गैर-सरकारी संगठन है। यह एनजीओ हिंदुस्तान में 10 से 28 साल की उम्र के ऐसे युवाओं की मदद करता है, जिन्हें अपनी पढ़ाई और करियर जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता की ज़रूरत होती है। 

    इस संदर्भ में एबी डिविलियर्स कहते हैं, ‘भारत में वर्षों से मुझे काफी प्यार मिला है और मैं हमेशा कुछ वापस देने के तरीकों की तलाश में रहता हूं। मैं एमएडी के साथ जुड़कर खुश हूं। एनजीओ द्वारा बैक किए जाए रहे दो युवाओं का मार्गदर्शन करूंगा। एनजीओ बेहद कठिन परिस्थितियों में पैदा हुए बच्चों को तब तक लगातार सहायता प्रदान करता है जब तक कि वे गरीबी के चक्र को तोड़ नहीं देते। उनका काम अविश्वसनीय है।’

    मेक अ डिफरेंस के सह-संस्थापक और सीईओ जितिन नेदुमाला भी स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के सहयोग से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एबी डिविलियर्स जैसे वैश्विक खेल आइकन के सपोर्ट से काफी खुश हैं। वह भारत मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हैं। हमारे संगठन के लिए उनका समर्थन बच्चों की मदद करने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा। धन्यवाद एबी।’