ipl 2022 Virat Kohli's constant out-of-form became a reason for concern, will be dropped from the T20 team?
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे हैं। वह काफी समय से लगभग हर मैच में रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आ रहे हैं। जिसकी वजह से वह आलोचना का भी शिकार हो रहे हैं। विराट कोहली को लेकर कई दिग्गजों ने भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं, कई लोगों ने उन्हें टीम से बाहर करने की भी बात कह दी है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने विराट का समर्थन किया है और उन्हें मौके देने की बात कही है। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भी विराट को लेकर बयान दिया है। 

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक टॉप के अधिकारी ने कहा है कि, ‘सेलेक्शन हमेशा ही प्रदर्शन के आधार पर होता है। इसमें किसी को भी बाहर किया जा सकता है, फिर वो चाहें विराट कोहली हों या फिर कोई प्लेयर। देखिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ी देश की सेवा करने के लिए बने हैं। विराट ने पिछले 10 सालों में जो किया है, वह अद्भुत है। वह सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं। खासकर कोहली ने व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।’

    यह पूछे जाने पर कि क्या वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के समय कोहली के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी? तो अधिकारी ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी के जीवन में ऐसा समय आता है जब वह ख़राब दौर से गुजरते हैं। विराट के साथ भी वैसा ही है। मुझे लगता है कि वह वापसी करेगा। लेकिन मैं नहीं मानता कि उन्हें बाहर करना चाहिए। हम चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने दें ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें।’

    एशिया कप को लेकर अधिकारी ने कहा, ‘एशिया कप में विराट कोहली को मौका दे सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही होना है। उसके बाद सेलेक्टर्स ही फैसला लेंगे। हमारे पास अभी टी20 वर्ल्ड कप तक काफी समय है। वह टीम के एक “की-प्लेयर” हैं और इस पर कोई हल्ला भी नहीं होना चाहिए। यह सिर्फ समय की बात है। हर बात पर गन ना उठाएं।’

    बता दें कि, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, टेस्ट से दुनिया के शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा जा सकता है तो, टी20 से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को भी बाहर किया जा सकता है।