PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बीते मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। जहां, अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सुपर चार में जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान इस समय लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश से पहले अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। 

    बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के जीत के दो हीरो रहे। एक स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और दूसरे मुजीब उर रहमान हैं। दोनों ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट झटके। इसी के साथ राशिद खान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (Rashid Khan Records) भी बना लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम सऊदी (Tim Southee) को भी पीछे छोड़ चुके हैं। 

    राशिद खान टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़ दिया है। राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं। जबकि टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं। इस मामले में सबसे आगे फिलहाल बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं, जिन्होंने 100 मैच में 122 विकेट लिए हैं।

    बता दें कि, शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने 100वें मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके। बैटिंग में उन्होंने 11 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में वह एक ही विकेट चटका सके।  

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट 

    • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 100 मैच – 122 विकेट 
    • राशिद खान (अफगानिस्तान) – 68 मैच – 115 विकेट 
    • टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 95 मैच – 114 विकेट ल
    • सिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 84 मैच – 107 विकेट
    • ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 76 मैच – 99 विकेट

    ज्ञात हो कि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में भी नहीं है। इस लिस्ट में स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 79 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जो इस जो ओवरऑल लिस्ट में 15वें स्थान पर विराजमान हैं।