File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 स्टेज में आज यानी 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) में भिड़ंत देखने मिलेगी। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने सुपर-4 के पहले मैच में बीते रविवार को टीम इंडिया को हराया दिया था। जबकि अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका ने से सुपर 4 स्टेज के पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज का यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं…

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

    -यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा। 

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच कहां पर हो रहा है?

    -पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच लाइव टेलिकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?

    -एशिया कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा।

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    -एशिया कप 2022 के इस मैच की आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। जबकि लाइव स्कोर अपडेट आप नवभारत की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।   

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शायह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।

    अफगानिस्तान टीम- मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान ।