Asia Cup 2022
File Photo

    Loading

    कोलंबो: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने शनिवार को यहां अपनी आम सालाना बैठक के बाद घोषणा की कि श्रीलंका 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। महाद्वीप की सभी पांच टेस्ट टीमें – भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका – टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें एक और एशियाई टीम होगी जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद होगा।  

    एसीसी ने अपनी एजीएम के बाद ट्वीट किया, ‘‘एशिया कप 2022 (टी20 प्रारूप) का आयोजन इस साल श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जायेगा। इसके लिये क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 के बाद खेले जायेंगे।” टूर्नामेंट का पिछला चरण 2018 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 चरण को स्थगित करना पड़ा था।

     

    श्रीलंका को 2020 चरण की मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के कारण पहले इसे 2021 में स्थगित कर दिया गया जिसके बाद फिर इसे 2022 में कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान को पहले 2022 एशिया कप की मेजबानी करनी थी, अब वह 2023 चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में जुड़ने वाली छठी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से होगी। (एजेंसी)