
भारत की मेज़बानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के दौरान ICC ODI World Cup, 2023 खेला जाना है। उससे ठीक पहले 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है।
घोषित की गई टीम में कई खिलाड़ियों ने वापसी की है। हाल ही समाप्त हुई साउथ अफ्रीका के दौरे में खेली गई SA vs AUS Series, 2023 से बाहर रहे धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और पैट कमिंस (Pat Cummins) जैसे कई धुरंधर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। यह वन्दे सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के नज़रिए से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है।
ऑस्ट्रेलिया ने IND vs AUS ODI Series, 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। पर, भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है। उम्मीद है जल्द ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी। सीरीज के ये 3 मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम (Australia ODI Team for IND vs AUS ODI Series, 2023)
पैट कमिंस (Pat Cummins Captain), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा।
विनय कुमार