Australian cricketer david-warner-hits-century-in-100th-test-vs-south-afirca-at-mcg-breaks-many-test-record

    Loading

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs Southn Africa ) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कमाल कर दिया है। उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा है। इसके साथ ही डेविड ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच को भी ऐतिहासिक बना दिया। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज किये है। 

    मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार पारी खेलते हुए दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। डेविड वार्नर ने 145  बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े। अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। 

    साल 2006 में पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 और नाबाद 143 रन की पारी खेली थी। 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पोंटिंग इकलौते बल्लेबाज हैं। 

    मालूम हो कि, डेविड (David Warner) 100वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले विश्व के 10वें बैटर बन गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे इस मैच में 78वां रन पूरा करते ही वॉर्नर ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही डेविड टेस्ट मैच में आठ हजार का आंकड़ा छूने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बैटर हैं। वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी भी दर्ज है। उन्होंने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। वॉर्नर ने तब एडिलेड में नाबाद 335 रन बनाए थे।