File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। शेन की मैनेजमेंट टीम अपने ऑफिशल बयान में कहा कि शेन वॉर्न का  थाईलैंड के कोह समुई में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। बयान में कहा गया है कि शेन अपने विला में  मृत मिले और मेडिकल इमरजेंसी हेल्प के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी

    महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज थे। वो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि शेन वॉर्न ने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 25.41 की एवरेज से 708 विकेट चटकाए। श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट चटकाए हैं। 1993 से 2005 के बीच उन्होंने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट हासिल किए। 1999 की वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी खास भूमिका थी।

    ऑस्ट्रेलिया के महारथी शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच जनवरी, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी (Shane Warne last Test Match Australia vs England Test Match, 2007 Sydney)) के मैदान में ही खेला था।

    IPL की पहली ट्रॉफ़ी विजेता कप्तान

    शेन वॉर्न (Shane Warne) IPL विजेता कप्तान भी थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में IPL के पहले सीजन यानी, IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR 2008) को चैम्पयन बनाया था। फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ खेलने वाले महान गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉट्सन उस सीजन में Man of The Series से सम्मानित किए गए थे।

    Shane Warne का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड

    क्रिकेट की दुनिया के महान लेग स्पिनर वॉर्न (Leg Spinner Shane Warne) ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल खेले 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल (Shane Warne 5 Wickets Hall) लिया था। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल खेले 194 वनडे मैचों में 293 विकेट हासिल किए थे। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 33 रन देकर 5 विकेट का था। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 73 T20 मैच खेले और उस फॉर्मेट में 70 विकेट चटकाए। T20I में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 21 रन देकर 4 विकेट झटके का था।