life-is-not-on-edge-ipl-performance-has-increased-expectations-ruturaj-gaikwad

Loading

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इस साल सितंबर में चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा की है। जिसका नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। वहीं रिंकू सिंह और प्रभसिमरन को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि एशियन गेम्स वनडे विश्व कप के दौरान होने हैं लिहाजा बी टीम चुनी गई है।

एशियन गेम्स 2023 में T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी। सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन