Big blow to Bangladesh before Asia Cup, star-batter-litton-das-ruled-out-of-tournament-bangladesh-vs-sri-lanka
Photo Credit - Social Media

Loading

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आगाज से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, लिटन दास वायरल फीवर हुआ हैं। इस वजह से वह अभी तक टीम  से नहीं जुड़ सके हैं। बांग्लादेश अपना पहला मैच श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच के लिए लिटन दास अभी तक श्रीलंका नहीं पहुंच सके हैं। इसी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लिटन की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को टीम में शामिल किया गया है।

मालूम हो कि, लिटन दास बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 72 वनडे मैचों में 2213 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। लिटन दास एशिया कप से ठीक पहले वायरल बुखार की चपेट में आ गए है। वह अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। लिटन की गैरमौजूदगी में अब टीम में अनामुल हक को जगह दी है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल ने अब तक 44 वनडे मैचों में 1254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 120 रन रहा है। अनामुल ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 445 रन बनाए हैं। 

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की अपडेटेड टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब, अनामुल हक बिजॉय