Cheteshwar Pujara
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज प्लेयर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अब वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। वह लगातार इंग्लैंड के रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और शानदार पारी खेल रहे हैं। पुजारा इस टूर्नामेंट में ससेक्स टीम (Sussex Team) की कप्तानी भी संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब तक 8 मैच में तीसरा शतक जड़ दिया है। 

    दरअसल, मंगलवार (23 अगस्त) को ससेक्स का मुकाबला मिडिलसेक्स टीम के खिलाफ था। इस मैच में ससेक्स ने 157 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। मैच में इंग्लिश ओपनर टॉम अलसोप ने 155 बॉल पर 189 रनों की पारी खेली। जबकि पुजारा ने 90 बॉल पर 132 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों प्लेयर की आतिशी पारी के बदौलत टीम मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बना पाने में कामयाब रही। इसके जवाब में मिडिलसेक्स की पूरी टीम 38.1 ओवर में 243 रनों पर ही ढेर हो गई।

    अपनी पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने करीब 125 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 2 छक्के भी जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा। पुजारा ने 70 बॉल में ही सेंचुरी पूरी कर ली थी। पुजारा ने पारी की शुरुआत धीमी की थी। उन्होंने 64 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। इसके बाद रफ्तार पकड़ी तो फिर अगली 26 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए। 

    ज्ञात हो कि, पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाए थे। यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में चेतेश्वर पुजारा 102.33 के औसत और 116.28 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बना चुके हैं। जिसमें तीन शतक शामिल है, साथ ही दो अर्धशतक भी हैं। 

    इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का औसत 57.49 के पार हो गया है। लिस्ट ए क्रिकेट में अब पुजारा का बल्लेबाजी औसत विराट कोहली और बाबर आजम से भी ज्यादा हो गया है। विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 56.50 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 56.56 का रहा है।