virat Kohli and babar Azam
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भले ही पाकिस्तान टीम ने लड़कर यह मुकाम हासिल किया, वह रनर-अप रही, लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद से ही उनकी बहुत आलोचना की जा रही है। ऐसे में अब पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी उनकी आलोचना की है। 

    दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘बाबर आजम जिद्दी हैं। वह अपना ओपनिंग स्लॉट नहीं छोड़ना चाहते। जब वह कराची किंग्स के साथ खेल रहे थे, तब भी ऐसा ही हुआ था। वह इसलिए अड़े हुए हैं क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं कर सकते। उनका जिद्दीपन सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि वह ओपनिंग आकर बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हैं।’

    इतना ही नहीं, दानिश ने बाबर को भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से सिख लेने तक को कह दिया है। वह कहते हैं कि, ‘निस्वार्थता के मामले में विराट कोहली जैसा कोई नहीं है। उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप गंवाया तो वे ही शिकार बनाए गए। कई लोगों ने उनके टीम में होने को लेकर भी सवाल खड़े किए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने नए कप्तान को अपना पूरा सपोर्ट दिया और कप्तान ने उन्हें जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा उन्होंने की।’

    बात करें बाबर आजम की तो, वह इस बार पूरे टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे। उनके बल्ले से केवल सेमीफाइनल में एक औसत पारी देखने को मिली थी। बाकी हर बार वह इक्का-दुक्का रन बनाकर आउट हो गए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी खराब रहा था। वह 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बना सके। कहीं न कहीं ये ही वजह रही कि हर मैच में पाकिस्तान को काफी धीमी शुरुआत मिली, जो टीम को महंगी पड़ी।