Deepak Hooda का हुआ इंटरनेशनल डेब्यू, इस मुकाबले में हुआ अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज़, सूर्यकुमार यादव ने हुड्डा की पारी की ‘इसलिए’ की तारीफ़

    Loading

    विनय कुमार

    बड़ौदा के ऑल राउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) की किस्मत का ताला खुल गया। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का उनका इंतजार खत्म हुआ। 26 साल के दीपक हुड्डा ने बीते रविवार, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज (India vs West Indies ODI 2022 Deepak Hudda) के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला वनडे मैच खेला। वेस्ट इंडीज़ किब्ताराफ से मिले टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम आगे बढ़ी और जीत के लिए 177 रनों को चेज करने की दिशा में दीपक 32 गेंदों का सामना किया। जिसमें 2 जानदार चौके के साथ 26 रन बनाए और भारत के ऐतिहासिक 1000वें वनडे इंटरनेशनल में जीतने वाली टीम को योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से एक हो गए।

    दीपक हुड्डा रोक नहीं पाए दिल की खुशी

    आईपीएल T20 टूर्नामेंट सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल चुके ऑल राउंडर दीपक हूडा अब कैप्ड प्लेयर बन गए। इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बाधाओं को पार पाना पड़ा। अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से टीम इंडिया की कैप लेते हुए एक वीडियो शेयर किया और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे देश के लिए खेलने का मौका

    मिलने पर आज सचमुच में धन्य हो गया। @imVkohli bhaiya से कैप हासिल करना मेरे लिए वाकई बड़ा ही खास लम्हा रहा और एक अपने का सच होने जैसा रहा। इस अद्भुत सफर में शामिल सभी लोगों को शुक्रिया !!”

    सूर्यकुमार यादव ने हुड्डा की तारीफ की

    टीम इंडिया के धारदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी युवा ऑल राउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) की आत्मविश्वास से भरी पारी की तारीफ़ की। गौरतलब है कि, वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बीते रविवार को खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा की बेहतरीन तालमेल वाली पारी ने भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद दीपक हुड्डा की तारीफ में कहा, “मुझे लगता है कि चीजें पूरी तरह साफ़ थीं। मैंने हुड्डा को कुछ नहीं बताया। वह बीते 7 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके लिए खेल के आखिर तक बने रहना अहम था और उनका आत्मविश्वास भी बना हुआ था। मुझे यकीनन यह बात बहुत बढ़िया लगी।”

    सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सीरीज के पहले मैच के दौरान वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard Captain West Indies) के साथ अपनी बातचीत पर भी कहा। सूर्यकुमार ने कहा, “पोलार्ड ने मुझे पूछा ‘मिडविकेट ओपन था, आप IPL की तरह फ्लिक (flick) क्यों नहीं कर रहे ?’ लेकिन, यहां बात जुदा थी। मेरा मानना है कि ट्रैक करीब-करीब वैसा ही था, जैसा दोपहर में था। लेकिन ओस की वजह से टारगेट को चेज़ करना थोड़ा आसान हो गया।” भा

    गौरतलब है कि, बीते रविवार, 6 फरवरी को खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज़ों वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी को 176 रनों पर लपेट दिया था। जिसके बाद जीत के लिए 177 रनों के लक्ष्य को चेज़ करते हुए 22 ओवर शेष रहते, 28 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच इसी मैदान पर 9 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें जो जीतेगा सीरीज उसके नाम हो जाएगी। ऐसे में ज़ाहिर है, वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत को हराने के लिए जान झोंक देगी।