Drop in pitches being brought from Florida to New York for t20 world cup 2024
भारत बनाम पाकिस्तान (सौजन्य: सोशल मीडिया)

टी20 विश्व कप के लिये फ्लोरिडा से ‘ड्रॉप इन' पिचें न्यूयॉर्क लाई जा रही हैं। जिस पर नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Loading

न्यूयॉर्क: आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिये फ्लोरिडा (Florida) से ‘ड्रॉप इन’ पिचें (Drop In Pitch) न्यूयॉर्क (New York) लाई जा रही हैं जहां बाकी मैचों के अलावा नौ जून को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ग्रुप चरण का मैच भी होना है।

ये ऐसी पिच होती है, जिसे मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। फ्लोरिडा में दिसंबर से दस ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थी। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुवाई एडीलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार चार पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जायेंगी जबकि छह आसपास अभ्यास परिसर में लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में ही रहेगी ताकि पिच के रख रखाव में मदद कर सके। टूर्नामेंट दो से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जायेगा।

(एजेंसी)