Aus-vs-Eng-T20I

    Loading

    – विनय कुमार

    ICC T20 World Cup, 2022 की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप आरंभ होने से ठीक पहले जारी 3 मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में (Aus vs Eng T20I Series, 2022) 8 रन से हरा दिया और ताज़ा सीरीज में इसी के साथ 2-0 से जीत हासिल कर ली है। हालांकि अभी अंतिम मैच बाकी है।।

    आज के मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज़ डेविड मलान (Dawid Malan) ने 82 रनों की तूफानी पारी खेली।

    जीत के लिए मिले 179 रनों के टारगेट को चेज़ नकारने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 45 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से धारदार बोलिंग करते हुए सैम करन (Sam Curran) ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

    16 अक्टूबर से आरंभ हो रहे ICC T20 World Cup, 2022 के नजरिए से यह सीरीज दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि आज के मैच में टारगेट को चेज़ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की  शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) 13 और डेविड वॉर्नर (David Warner) 4 रन बनाकर रास्ता नाप गए। ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन पर 2 विकेट खो दिए थे। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला भी इंग्लैंड की धारदार गेंदबाज़ी का चकमा खा गया और वे भी 11 गेंद पर 8 रन बनाकर सैम करन की बोलिंग की भेंट चढ़ गए। इसके बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और मार्कस स्टाेइनिस (Marcus Stoinis) ने पारी संभाली और  स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। स्टाेइनिस 13 गेंद पर 22 और मार्श 29 गेंद पर 45 रन बनाकर चलते बने।

    टिम डेविड (Tim David) ने आक्रामक रुख दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद की किरण दिखाई। उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश की। उन्होंने 174 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की। उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का भी निकला। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) 10 गेंदों में 10 रन और पैट कमिंस (Patt Cummins) 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे और मैच चले गया इंग्लैंड की झोली में।