Kane Williamson named as captain as New Zealand reveal 15-member squad for ODI World Cup 2023

Loading

-विनय कुमार

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ICC ODI World Cup, 2023 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैदान में नहीं उतरे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे World Cup 2023 के इस पहले मुकाबले में कीवी टीम की कप्तानी टॉम लेथम (Tom Latham Captain ENG vs NZ ODI World Cup, 2023) करने उतरे।

टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। गौरतलब है कि कप्तान केन विलियमसन प्रैक्टिस मैच के लिए मैदान में आए थे। लेकिन, टीम के मैनेजमेंट ने हेल्थ की स्थिति को देखते हुए पहले।मैच में उन्हें आराम देना बेहतर माना। 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Butler Captain England) की बटालियन के खिलाफ वर्ल्ड कप के इस पहले मैच में कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में केन के अलावा ईश सोढ़ी और टिम साउदी भी नदारद रहे।

इस मामले पर टॉस जीतने के बाद इस मैच में कीवी टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लेथम (Tom Latham) ने कहा, “हमने पहले बोलिंग का फैसला किया है। पिच की सतह बहुत बढ़िया लग रही है। और, मुझे उम्मीद है कि बाद में यह पिच बैटिंग के लिए बेहतर हो जाएगी। हमारी तैयारी अच्छी रही है और एक हफ्ते पहले इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें पहुंच गई थीं। बदकिस्मती से केन विलियमसन (Kane Williamson Captain New Zealand) अभी तक अच्छी तरह से तैयार नहीं हैं। लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की भी कुछ समस्या है। ईश सोढ़ी और टिम साउदी (Tim Southee) भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।”

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन अपने करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, IPL 2023 में Gujarat Titans की तरफ़ से खेलेते हुए एक मैच में उन्हें घुटने में चोट लगी थी। हालांकि, वे फिट होकर वनडे क्रिकेट के मैदान में लौटे और इस ताज़ा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत आने के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ प्रैक्टिस मैच में भी शामिल हुए। पर, शायद घुटने का  दर्द एक बार फिर हरा हो गया है। चिकित्सकों द्वारजांच किए जाने के बाद फैसला लिया गया है कि फिलहाल केन विलियमसन पहले मैच में आराम करेंगे। लेकिन, बताया जा रहा है कि जल्द ही वे वर्ल्ड कप के मैदान में आएंगे।

आइए जानें ENG vs NZ ODI World Cup Playing-XI

न्यूजीलैंड की Playing-XI

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (Tom Latham Captain/Wicket-keeper), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

इंग्लैंड की Playing-XI

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (Jos Butler Captain/Wicket-keeper), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।