Savita Poonia FIH Olympics India vs Germany hockey match Indian Women Hockey Team
सविता पूनिया

Loading

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) को एफआईएच ओलंपिक (FIH Olympics) क्वालीफायर में भले ही दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के साथ रखा गया है लेकिन कप्तान सविता पूनिया (Savita Poonia) का कहना है कि उनकी टीम में इस चुनौती से निपटने की क्षमता है।  

रांची में 13 से 19 जनवरी तक चलने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय चरण में मेजबान टीम छठे नंबर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसमें अन्य टीम न्यूजीलैंड (नौवें), जापान (11वें), चिली (14वें), अमेरिका (15वें), इटली (19वें) और चेक गणराज्य (25वें) हैं। स्पेन के वालेंसिया में भी अन्य आठ टीमें ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

सविता ने कहा, ‘‘हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और प्रतिद्वंद्वी टीमों की रैंकिंग से हम डरे हुए नहीं हैं। हम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारत आने वाली सभी मजबूत टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘हम जुलाई में जर्मनी से खेले थे इसलिए हम जानते हैं कि हमारी भिंड़त किससे है।” (एजेंसी)