Hardik Pandya will be a different player in the World Cup said Sunil Gavaskar
हार्दिक पंड्या- सुनील गावस्कर (सौजन्य: सोशल मीडिया)

टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या एंट्री पर सुनील गावस्कर ने कहा की विश्व कप में हार्दिक पंड्या अलग खिलाड़ी होंगे।

Loading

मुंबई: भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले बतौर गेंदबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय टीम के लिये खेलते समय अलग ही खिलाड़ी होगा। पंड्या को टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया है हालांकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये उनका फॉर्म बहुत खराब रहा है।

गावस्कर ने स्पोटर्स टुडे से कहा,‘‘ आईपीएल खेलने और देश के लिये खेलने में फर्क है। देश के लिये खेलते समय हर खिलाड़ी अलग होता है और हार्दिक भी अलग होगा।” उन्होंने कहा ,‘‘ उसे आईपीएल में कई मसलों से जूझना पड़ा है और उसने अच्छे से संभाला है। भारत के लिये बाहर खेलते समय वह बिल्कुल अलग रूप में होगा। वह सकारात्मक सोच के साथ उतरेगा और बल्ले तथा गेंद दोनों से योगदान देगा ।”

(एजेंसी)