Indian players wearing black armbands in match against england as a mark of respect for former captain Bishan Singh Bedi
PIC Credit: X

Loading

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत का सामना आज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी (Indian players wearing black armbands) बांधकर खेलने मैदान पर उतरे हैं।

बिशन सिंह बेदी को दी श्रद्धांजलि 

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का निधन 23 अक्टूबर सोमवार को हुआ था। जिसके बाद पहली बार भारतीय टीम मैदान पर खेलने उतरी है। उनकी याद में भारतीय खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलने आए हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा- महान बिशन सिंह बेदी की याद में टीम इंडिया आज काली पट्टी पहनेगी, जिनका 23 अक्टूबर, 2023 को निधन हो गया था। 

22 टेस्ट मैचों में की भारत की कप्तानी 

ज्ञात हो कि, पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की तबियत लगभग दो साल से ख़राब चल रही थी। उनके घुटने की सर्जरी सहित कई सर्जरी भी हुई थीं। बेदी ने 1976-1978 के बीच 22 टेस्ट मैचों में दो सालों तक भारत की कप्तानी की थी। 1967-1979 तक कुल 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इसी अवधि में चार वनडे मैचों में भारत की कप्तानी भी की। अपने संन्यास के समय, बेदी टेस्ट में 28.71 की औसत से 266 विकेट अपने नाम कर चुके थे, जो भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

जानकारी के लिए बता दें कि, बिशन सिंह बेदी 60 और 70 के दशक की मशहूर भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा हुआ करते थे। उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी पस्त नज़र आते थे। उन्होंने दुनिया भर में अपना कहर बरपाया था। इरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवास वेंकटराघवन और भागवत चन्द्रशेखर के साथ मिलकर बिशन सिंह ने ने स्पिन गेंदबाजी का खौंफ विरोधी बल्लेबाजों में पैदा कर दिया था।